राम रहीम को ऐसे समय में पैरोल दी गई है जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होने हैं। डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है। इसके हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में समर्थक हैं।
राम रहीम 2017 में अपनी 2 शिष्याओं से बलात्कार के मामले में 20 साल कारावास की सजा काट रहा है। पिछले 12 महीनों में यह उसकी चौथी अस्थायी रिहाई है। दूसरी ओर, कई ऐसे कैदी भी हैं जिन्हें आसानी से न तो पैरोल मिलती है और न ही फरलो।