क्या कहा था रावत ने : दरअसल, रावत ने गत मंगलवार को चंड़ीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन में हुई बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और 4 कार्यकारी अध्यक्षों को 'पंज प्यारे' कहा था, जबकि सिख पंथ में गुरु गोविंद सिंह के 5 प्यारों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
विवाद बढ़ने के बाद बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर रावत ने 'पंज प्यारे' टिप्पणी के लिए गलती मान ली। उन्होंने कहा कि मैंने भी पंच प्यारे शब्द का इस्तेमाल कर गलती की है। उन्होंने कहा कि मुझसे यह गलती हुई है, मैं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा प्रार्थी हूं।