हरसिमरत कौर का बड़ा हमला, पाकिस्तान के एजेंट हैं नवजोतसिंह सिद्धू

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (12:16 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोतसिंह सिद्धू को पाकिस्तान का एजेंट बताया है। 
 
सिद्धू पर निशाना साधते हुए अकाली नेता ने कहा कि सिद्धू ने उस पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाया, जिन्होंने हमारे सैनिकों को मारा है। सिद्धू ने पाकिस्तान में उनके साथ तीन दिन बिताए हैं। यहां तक कि आतंकवादी (गोपाल चावला) के साथ उनका फोटो भी सामने आया है। 
 
उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान के एजेंट बन गए हैं। कौर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि आतंकवादी के साथ फोटो आने के मसले पर सिद्धू ने कहा था कि मेरे वहां कई फोटो खींचे गए। मैं नहीं जानता कि गोपाल चावला कौन और चीमा कौन है। 
 
सिद्धू ने करतारपुर कोरिडोर की आधारशिला रखने के मामले में श्रेय पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को दिया है। उन्होंने कहा कि इमरान ने इस मामले में दरियादिली दिखाई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी