राहुल का बड़ा हमला, राफेल की तरह नोटबंदी भारत के खिलाफ एक अपराध

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (07:42 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी राफेल सौदे की तरह भारत के खिलाफ अपराध और एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि जांच कराकर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।
 
कांग्रेस प्रमुख ने यह भी सवाल उठाया कि जब पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन नोटबंदी के फैसले से ‘असहमत’ थे तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी ऐसा ही किया था।
 
उन्होंने ट्‍विटर पर कहा, ‘राफेल सौदे की तरह नोटबंदी भारत के खिलाफ एक अपराध और एक बड़ा घोटाला था। पर्रिकर ने अपनी खाल बचाने के लिए राफेल से दूरी बनाए रखी। सुब्रमण्यन नोटबंदी के मामले में ऐसा ही कर रहे हैं। मुझे आश्चर्य है कि क्यों उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया जब वह इतने असहमत थे? चिंता मत करो भारत, दोषियों का पता लगाकर उन्हें दंडित किया जाएगा।’
 
इससे पूर्व हिन्दी में किए एक अन्य ट्वीट में गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अच्छे दिन’ के वादे पर निशाना साधा और एक स्थानीय राजस्थानी द्वारा गाए गए एक गीत को टैग किया। उन्होंने हिंदी में किए अपने ट्वीट में कहा, ‘राजस्थान के इस सज्जन ने देश के दिल की बात कह दी है। सुनिए, गाना ज़ुबान पर चढ़ जाएगा।’
 
राजस्थान के इस सज्जन ने अपने गीत में मोदी के ‘अच्छे दिन’ के वादे पर निशाना साधते हुए कहा कि देश उनके लिए अभी इंतजार कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी