New Year 2020 : PM Modi ने देशवासियों को इस तरह दी नए वर्ष की शुभकामनाएं

बुधवार, 1 जनवरी 2020 (08:47 IST)
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साल 2020 में लोगों के साथ मिलकर भारत में बदलाव और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने का प्रयास जारी रहेगा। पीएम ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी।
 
प्रधानमंत्री ने ट्विटर एकाउंट नमो 2.0 को रिट्वीट किया। इसमें ‘वर्ष 2020 गीत’ शीर्षक वाला वीडियो जारी किया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में इस गीत को सुंदर संकलन बताया।
 

Lovely compilation!

Covers quite a lot of the progress we achieved in 2019.

Here is hoping 2020 marks the continuation of people powered efforts to transform India and empower the lives of 130 crore Indians. https://t.co/HHghJe0owW

— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसमें 2019 में हमने जो प्रगति हासिल की उसके बारे में उल्लेख है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 2020 में लोगों के साथ मिलकर भारत में बदलाव और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने का प्रयास जारी रहेगा।
 
ट्विटर एकाउंट नमो 2.0 से ‘वर्ष 2020 गीत’ वीडियो जारी कर पूछा गया कि ‘उम्मीद करते हैं कि नरेन्द्र मोदी जी आपको यह पसंद आया होगा। इस गीत में 2019 में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है और वर्ष 2020 में सरकार के लक्ष्यों का भी जिक्र है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी