गरीब लोग अभी भी दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हैं : उन्होंने कहा कि लोग उस आरक्षण से भी पीड़ित हैं, जो हमने अतीत में दिया है और इसने उन लोगों को ऊपर नहीं उठाया है, जो अभी भी दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सदन को इस बारे में सोचना चाहिए कि क्या आरक्षण पहले की तर्ज पर ही जारी रखा जाना चाहिए या 'केवल उन लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जो सबसे ज्यादा गरीबी से जूझ रहे हैं और जिनका जीवनयापन स्तर खराब है'।
ALSO READ: फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी