चौहान ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि किसानों की आय बढ़ रही है। लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पादन बढ़ाने, उत्पादन की लागत कम करने, उत्पादन के ठीक दाम देने, प्राकृतिक आपदा में नुकसान की भरपाई करने, कृषि विविधीकरण और जैविक तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के छह सूत्री कार्यक्रम के साथ यह सरकार काम कर रही है।#WinterSession2024
— SansadTV (@sansad_tv) December 17, 2024
Union Minister @ChouhanShivraj replies to the questions asked by member during #QuestionHour in #LokSabha regarding Per Capita Earning of Farmers. @ombirlakota @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt@AgriGoI pic.twitter.com/nUnKgaYJER