Delhi rain news in hindi : गर्मी के मौसम में शुक्रवार तड़के अचानक हुई बारिश राजधानी दिल्ली पानी पानी हो गई। भारी बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित होने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा नीत दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ALSO READ: भारी बारिश से दिल्ली में रेड अलर्ट, सड़कों पर भरा पानी, उड़ानों पर पड़ा असर
विपक्ष की नेता आतिशी और आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में सड़कों पर पानी भरने की तस्वीरें और वीडियो साझा किए।
आतिशी ने धौला कुआं और आईटीओ में जलभराव के वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'क्या दिल्ली के लोगों को चार इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी?' यहां चार इंजन वाली भाजपा सरकार का मतलब केंद्र और दिल्ली में भाजपा की सरकारों, नगर निगम में पार्टी के शासन और स्थानीय भाजपा सांसदों से है।
आप नेता ने कहा कि आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर जलभराव सरकार की विफलता का प्रतीक है। पहले भाजपा बिजली, पानी और सीवर में विफल रही। अब यह जलभराव रोकने में भी विफल हो रही है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की चार इंजन वाली सरकार की हकीकत उजागर हो गई है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'पहली और सामान्य बारिश में ही सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। बहानेबाजी नहीं चलेगी, नारे काम नहीं आएंगे, भाजपा को काम करके परिणाम दिखाना चाहिए।'
ये old Rejender Nagar का वही इलाका, जहाँ पानी भरता था , आज थोड़ी सी बारिश में पानी भर गया।
दिल्ली में इस वर्ष की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 70 में से 48 सीट जीतकर सत्ता में आई। आप के नेता भाजपा पर चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने और सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा नहीं करने का आरोप लगाते आ रहे हैं। दिल्ली की राजनीति में जलभराव और सीवर रखरखाव प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं।
दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने शुक्रवार को मिंटो ब्रिज क्षेत्र का दौरा किया और अपने निरीक्षण का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा कि बेमौसम भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव देखा गया। मिंटो ब्रिज पर सभी चार पंप काम कर रहे हैं। फटे हुए एक पाइप की पहचान कर ली गई है और उसकी मरम्मत की जाएगी।
वर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग (PWD), दिल्ली नगर निगम (MCD), दिल्ली जल बोर्ड (DJB), नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (IFC) द्वारा नालों की सफाई का काम किया जा रहा है।
दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश होने एवं तेज हवा चलने के कारण यहां हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बाधित हो गया और तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया, जबकि 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हो गई। नजफगढ़ के खरकरी नहर इलाके में एक मकान के ढह जाने से तीन बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई।