पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान पर जमकर निशाना साध रहे ओवैसी ने कहा कि इस बार उनके घर में घुसकर मारो मत, उनके घर में घुसकर बैठ जाओ। उन्होंने दावा किया कि पठानकोट हमले के बाद भी हमारे पास मौका था कि हम लांचिंग पैड या उस जगह कब्जा कर लेते जहां से आतंकी आते हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के साथ ही पाकिस्तान पर भी नकेल कसी है। सिंधु जल संधि रोकने, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने, पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद करने समेत कई बड़े कदम उठाए गए हैं।