Heavy rain in delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (national capital Delhi) में मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश (Heavy rain) के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया हो और हाल ही में बिछाई गई डामर की परत उखड़ने से कई स्थानों पर बने गड्ढों के चलते यातायात जाम हो गया। आईटीओ, ओल्ड रोहतक रोड, दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-8), महरौली-बदरपुर रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, पीरागढ़ी से आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस अड्डा), मधुबन चौक, दिल्ली-गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर कई घंटों तक भारी जाम की स्थिति रही।
ALSO READ: मुंबई में एयर इंडिया का विमान भारी बारिश के चलते रनवे से बाहर निकला