नई दिल्ली/शिमला। देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 269 तक पहुंच गई है जबकि 42 अन्य लापता हैं। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मच गई। लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें और पुल बह गए। प्रदेश में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
केरल और कर्नाटक में सबसे ज्यादा नुकसान : केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण सबसे अधिक नुकसान हुआ है। केरल में अब तक 115, कर्नाटक में 62, गुजरात में 35, महाराष्ट्र में 30, उत्तराखंड और ओडिशा में आठ-आठ तथा हिमाचल प्रदेश में दो तथा आंध्र प्रदेश में नाव डूबने से एक लड़की की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से कम से कम आठ लोगों जान गई है।
उत्तराखंड में भी भारी बारिश के कारण मकुडी और डिगोली में कुछ लोगों के फंसे होने और कुछ घरों को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है। बचाव और निकासी के लिए एसडीआरएफ, रेडक्रॉस, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों को भेजा गया है।