मौसम अपडेट : देश के 6 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, कर्नाटक ने मांगी केंद्र से मदद
शनिवार, 17 अगस्त 2019 (10:10 IST)
देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे बाढ़ एवं बारिश से प्रभावित राज्य की मदद के लिए तत्काल कोष जारी करने का अनुरोध किया। केरल में भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। राज्य के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पंजाब में अगले 48 से 72 घंटों में भारी बारिश के पुर्वानूमान के कारण आगामी 3 दिन तक कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं आंध्रप्रदेश के गुंटूर और कृष्णा जिले में करीब 10000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
केरल में भारी से रेल सेवाएं प्रभावित : केरल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से कुछ इलाकों में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं जबकि वायनाड, मलप्पुरम, कन्नूर, इडुक्की और मध्य केरल में उफनती नदियों के कारण बाढ़ आ गई। राज्य के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हालात की समीक्षा के लिए शुक्रवार सुबह एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सरकार ने भारतीय वायुसेना से सहायता मांगी है। एनडीआरएफ, पुलिस, दमकलकर्मी और वन अधिकारी बचाव अभियान में जुटे हैं।
पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी : पंजाब में अगले 48 से 72 घंटों में भारी बारिश के पुर्वानूमान को ध्यान में रखते हुए आगामी 3 दिन तक पंजाब के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार व रविवार को उत्तरी पंजाब में बहुत तेज बारिश हो सकती है। लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, नवांशहर, कपूरथला में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वानुमान को देखते हुए किसानों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है।
दिल्ली एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना : दिल्ली और एनसीआर में सुबह तेज बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। शनिवार को दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहने, हल्की से भारी वर्षा होने तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने एवं तेज हवा चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 30 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में आज बारिश की संभावना : उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत आसपास के अन्य इलाकों में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार क्षेत्र में आज बारिश हो सकती है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम व तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
बिहार में हो सकती है बारिश : राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। अगले एक-दो दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में मानसून की सक्रियता के चलते कई हिस्सों में शुक्रवार से बादल छाए हुए हैं, वहीं कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ रही हैं। बादल छाने और हवाओं के चलने से मौसम सुहाना बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई।
आंध्रप्रदेश के कृष्णा और गुंटूर जिले में हाईअलर्ट : आंध्रप्रदेश के गुंटूर और कृष्णा जिले में करीब 10000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है, क्योंकि कृष्णा नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं गोदावरी नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है। पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए कृष्णा और गुंटूर जिले में हाईअलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय आपद प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल तथा अग्निशमन सेवा कर्मियों को कृष्णा और गुंटूर जिले में बचाव एवं राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने मांगी केंद्र से मदद : कर्नाटक में शुक्रवार को तीन और शव बरामद होने के साथ ही बाढ़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है वहीं राज्य में राहत और पुनर्वास का काम जारी है। बाढ़ की वजह से अब भी 14 लोगों को लापता बताया जा रहा है। वहीं अब तक 7 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य सरकार ने बताया कि जलाशयों में पानी का बहाव कम हुआ है और उत्तरी, तटीय और मलनाड के प्रभावित क्षेत्रों में हालात में सुधार हुआ है। पिछले सप्ताह इन क्षेत्रों में बारिश ने कहर मचाया था।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे बाढ़ एवं बारिश से प्रभावित राज्य की मदद के लिए तत्काल कोष जारी करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र की टीम जल्द ही बाढ़ से हुई क्षति का मुआयना करने जाएगी।
कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और चार बांग्लादेशी नागरिकों समेत 19 लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जारी भारी बारिश और चरम जलवायु परिस्थितियों के मद्देनजर स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे।