मौसम विभाग ने इस बीच 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है जिसमें बुधवार सुबह 8.30 बजे तक सुंदरगढ़, देवगढ़, अंगुल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग कार्यालय ने बताया कि झारसुगुडा, संबलपुर, बौध, ढेंकनाल, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।