दिल्ली में भारी बारिश, 14 विमानों के रूट बदले, जल जमाव से ठप हुआ यातायात

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (20:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार शाम हुई अचनाक भारी बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 14 विमानों को लखनऊ, अहमदाबाद, अमृतसर और जयपुर की ओर मोड़ दिया गया है जबकि कई स्थानों पर जल जमाव होने के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार दिल्ली में अचानक खराब मौसम के कारण 14 विमानों को लखनऊ, अहमदाबाद, अमृतसर और जयपुर की ओर मोड़ दिया गया है।

भारी बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है जिसके कारण विभिन्न स्थानों पर सड़क यातायात जाम है। यातायात पुलिस कई स्थानों पर जाम हटाने की कोशिश में जुटी हुई है।

एक यातायात अधिकारी ने कहा कि सड़क यातायात को सुचारू रखने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र सभी स्थानों पर यातायात फिर से सामान्य हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी