तेजपुर। अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के नजदीक भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर एमआई 17वी5 शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन सीमा से 12 किलोमीटर दूर हुआ। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाने जा रही है। इसके साथ ही रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी अरुणाचल के दौरे पर पहुंचने वाली हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हेलीकॉप्टरों में शामिल एमआई 17वी5 जून 2013 में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब वह उत्तराखंड में बाढ़ के दौरान राहत कार्यों में लगा था। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी।