5G के इस दौर में ऑनलाइन पेमेंट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए प्रोडक्ट की घोषणा की है। इन प्रोडक्ट में सबसे खास प्रोडक्ट Hello! UPI है। यानी अब यूजर सिर्फ अपनी आवाज़ के ज़रिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है।
उपयोगकर्ता को अब UPI के माध्यम से लेनदेन करने के लिए मैन्युअल रूप से कमांड इनपुट करने की आवश्यकता नहीं होगी। अब ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए AI संचालित समाधान से आसानी से बात कर सकते हैं। यह दो मोड के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं, पहला on-call (वॉइस कॉल के माध्यम से) और दूसरा in-call (किसी भी यूपीआई ऐप के माध्यम से)।
क्या है on-call और in-call फीचर
ऑन-कॉल सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को एक नंबर डायल करना होगा और फिर कॉल पर उन्हें पेमेंट की सभी जानकारी व प्रोसेस बताई जाएगी।
इन-कॉल सुविधा में उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के लिए किसी भी यूपीआई ऐप पर अपने वॉइस इनपुट करनी होगी। इसके बाद आप अपनी आवाज़ के ज़रिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
AI द्वारा कैसे किया जाएगा आवाज़ से पेमेंट
इस AI मॉडल में यूपीआई पर यूजर अपनी आवाज़ इनपुट करता है और उससे पेमेंट करने का अनुरोध करता है। इसके बाद AI आपकी आवाज़ को समझता है, पेमेंट को पूरा करता है और कन्फर्मेशन सेंड करता है। चलिए कुछ स्टेप के ज़रिए जानते हैं AI कन्वर्सेशन पेमेंट को....
सबसे पहले यूजर्स वॉयस कमांड देता है।
इसके बाद एक आटोमेटिक speech recognition feature द्वारा आपकी आवाज़ पहचानी जाती है और आपकी आवाज़ को text में बदला जाता है।
उपयोगकर्ता की आवाज़ को पहचानने के लिए वॉयस इनपुट को मशीन अनुवाद के माध्यम से इंग्लिश लैंग्वेज में कन्वर्ट किया जाएगा।
इसके बाद मशीन आपकी आवाज़ को वेरीफाई करेगी।
आपकी आवाज़ वेरीफाई होने के बाद आपको आपकी दी गई कमांड का आउटपुट मिलेगा।