हेमा मालिनी ने किया स्कूल की जमीन पर कब्जा!

शुक्रवार, 29 जनवरी 2016 (09:02 IST)
मुंबई। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने भाजपा सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी पर मुंबई के अंधेरी में एक डांस स्‍कूल के लिए जमीन कब्‍जाने का आरोप लगाया है। हेमा पर आरोप है कि इससे  पहले  भी  उन्हें डांस स्कूल  के लिए जमीन आवंटित  हुई थी पर न  तो उन्होंने स्कूल बनाया न जमीन वापस की। 
 
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गलगली के  अनुसार,  आरटीआई  में मिली जानकारी  के  अनुसार 1997 में शिवसेना-भाजपा की गठबंधन सरकार के दौरान भी उन्हें एक भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन वह भूमि चूंकि तटवर्ती नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) में आता था इसलिए वह उस पर निर्माण नहीं करा सकीं।
 
गलगली ने दावा किया कि हेमा मालिनी ने पहले आवंटित हुई भूमि अब तक नहीं लौटाई है और मौजूदा राज्य सरकार ने उन्हें दूसरी भूमि भी आवंटित कर दी।
 
उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी को डांस स्कूल खोलने के लिए पॉश उपनगरीय इलाके ओशिवारा में 2000 वर्ग मीटर की भूमि आवंटित की थी।
 
गलगली को सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार, हेमा मालिनी को करोड़ों की कीमत वाली यह भूमि मात्र 70,000 रुपए आवंटित कर दी गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें