गहलोत की शर्तों पर हाईकमान सख्त, अजय माकन ने कहा, जो किया वो अनुशासनहीनता

सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (11:59 IST)
राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच अजय माकन का बयान सामने आया है। कांग्रेस हाईकमान की ओर से विधायक दल की बैठक के लिए दूत बनाकर भेजे गए अजय माकन ने मीडिया के सामने खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है वह अनुशासनहीनता है। माकन ने कहा कि प्रस्ताव पर शर्त रखना ठीक नहीं है। माकन ने मीडिया को बताया कि गहलोत ने सचिन को सीएम नहीं बनाने की शर्त रखी है।

बता दें कि अशोक गहलोत ने हाईकमान के सामने तीन शर्तें रखी हैं। तीनों शर्तें सचिन पायलट के सीएम बनने के सूर में नजर आती हैं। ऐसे में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू कम होता नजर आ रहा है। संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस हाईकमान उनके खिलाफ सख्त हो सकता है। अध्यक्ष के साथ ही मुख्यमंत्री की कुर्सी भी अपने पास रखने की उनकी कवायद कांग्रेस को रास नहीं आ रही है।

रविवार रात मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर विधायकों से बात करने और गहलोत कैंप को मनाने की कोशिश में नाकाम रहे अजय माकन ने दिल्ली लौटने से पहले मीडिया के सामने सारी बातें खुलकर रखीं। उन्होंने बताया कि किस तरह गहलोत कैंप के तीन विधायकों ने उनके सामने आकर तीन शर्तें रखीं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विधायकों से अलग-अलग बात नहीं करने दिया गया।

इधर भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार हैं। वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक है। अशोक गहलोत सिनियर लीडर हैं और कोई हल निकल जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी