अमित शाह बोले- केंद्र मिजोरम के विकास के लिए प्रतिबद्ध, प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 15 मार्च 2025 (18:09 IST)
Home Minister Amit Shah News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के विकास के साथ-साथ क्षेत्र में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की है। शाह ने यह बयान आइजोल में असम राइफल्स शिविर के स्थानांतरण के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र मिजोरम के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और असम राइफल्स के शिविर को आइजोल से बाहर स्थानांतरित करना इसका प्रमाण है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोलाघाट जिले के डेरगांव में नवीनीकृत पुलिस अकादमी के पहले चरण का शनिवार को उद्घाटन किया।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र मिजोरम के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और असम राइफल्स के शिविर को आइजोल से बाहर स्थानांतरित करना इसका प्रमाण है। शाह ने कहा, असम राइफल्स को स्थानांतरित करने का निर्णय मिजो लोगों के प्रति केंद्र की चिंता को दर्शाता है।
ALSO READ: परिसीमन के बाद कितनी घटेगी तमिलनाडु की लोकसभा सीट? अमित शाह ने बताया सच
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुंदर मिजोरम चाहती है तथा प्रधानमंत्री मोदी स्वयं राज्य में विकास परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं।
 
अमित शाह ने असम में नवीनीकृत पुलिस अकादमी के पहले चरण का किया उद्घाटन : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोलाघाट जिले के डेरगांव में नवीनीकृत पुलिस अकादमी के पहले चरण का शनिवार को उद्घाटन किया। शाह ने अगले चरण की आधारशिला भी रखी।
 
उद्घाटन के बाद पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने शाह को ‘लचित बरफुकन पुलिस अकादमी’ में स्थित अन्य केन्द्रों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद शाह ने भवन का दौरा किया इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने गृहमंत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
ALSO READ: अमित शाह बोले- महाराष्ट्र में महायुति को मिली शानदार जीत, जनता ने बता दिया कौन है असली शिवसेना
उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत अन्य लोग भी थे। शाह असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम डेरगांव पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि 340 एकड़ में फैली ‘लचित बरफुकन पुलिस अकादमी’ का दो चरणों में 1,024 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है।
 
प्रथम चरण में 167.4 करोड़ रुपए की लागत से किए गए नवीनीकरण के काम में पांच मंजिला भवन का भी कायाकल्प किया गया है, जिसमें स्मार्ट कक्षाएं, वेपन स्टिमुलेटर, अनुसंधान प्रयोगशालाएं और प्रशासनिक कार्यालय, एक संग्रहालय तथा एक आधुनिक परेड ग्राउंड शामिल हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, यह आधुनिक बुनियादी ढांचा प्रशिक्षुओं को पुलिस प्रशिक्षण के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराएगा।
ALSO READ: कांग्रेस केवल नेहरू-गांधी परिवार की सेवा कर रही, 2014 से दिल्ली चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी : अमित शाह
अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के तहत एक संग्रहालय और एक आधुनिक परेड ग्राउंड का भी निर्माण किया गया है। दूसरे चरण में 425.48 करोड़ रुपए की लागत से अकादमी में आवासीय बुनियादी ढांचे का विकास प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इसमें 240 परिवारों के लिए आवासीय क्वार्टर, 312 अधिकारियों-कर्मियों और 2,640 प्रशिक्षुओं के लिए छात्रावास उपलब्ध कराए जाएंगे। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी