तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर मुकुल रॉय को केंद्र सरकार ने (Y+) सुरक्षा दी थी। बंगाल चुनाव से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए जेड श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया था। मुकुल रॉय ने बीते शुक्रवार को भाजपा का साथ छोड़कर टीएमसी में वापसी कर ली थी। मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुकुल रॉय ने घर वापसी के बाद गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है, वह वापास ले ली जाए।
वैसे कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का ऐसा मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी जिस तरह की रणनीति बना रही है, उसमें मुकुल रॉय को बड़ी और अहम जिम्मेदारी मिल सकती हैं। इससे पहले भी वह तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए दूसरे राज्यों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भाजपा में मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की ही जिम्मेदारी सौंपी गई थी।