बंगाल में बीजेपी सांसद जयंत कुमार पर हमला, कहा- टीएमसी के गुंडों ने लाठियों से मारा
शुक्रवार, 11 जून 2021 (20:24 IST)
कोलकाता। जलपाईगुड़ी से भाजपा सांसद जयंत कुमार रॉय ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि उन पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया है। यह हमला शाम 5 बजे के लगभग हुआ है।
रॉय ने कहा कि मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने बांस की लाठियों से हमला किया। मेरे सिर और बाहों पर लाठियों से चोट पहुंचाई गई। मेरे साथ कुछ लोग थे, उन पर भी हमला किया गया।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, सिलीगुड़ी के डॉ. एएन सरकार ने कहा कि रॉय की हालत स्थिर है। उनके सिर एवं पेट पर वार किया गया है। हालांकि चोट गंभीर नहीं है।