कितना कारगर होगा जीत का जुमला : मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमित शाह समेत अन्य भाजपा नेता चुनाव जीतने के लिए अपने-अपने बयानों से विधानसभा चुनाव में हिन्दू वोटरों के ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में योगी के बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' की है। मोदी भी प्रकारांतर से ऐसा ही जुमला उछाल रहे हैं- 'एक हैं तो सेफ हैं'। हालांकि महायुति में ही योगी के बयान को लेकर विरोध है। राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार खुले तौर पर इस बयान का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस बयान का समर्थन नहीं करता। यह यूपी और झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलता। हालांकि इसे महायुति के 'गेम प्लान' का हिस्सा भी माना जा रहा है। पवार ने इस बयान का विरोध इसलिए किया है ताकि मुस्लिम वोट एनसीपी से छिटक न जाएं।
ALSO READ: क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार