हैदराबाद में भारी बारिश से हाहाकार, कई इलाके जलमग्न, 18 की मौत

बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (14:57 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया। अचानक हु्ई तेज बारिश की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई। कई इलाके जलमग्न हो गए। कुछ क्षेत्रों में तो पानी इतना बढ़ गया कि गाड़ियों तक पानी में बह गई।
 
भारी बारिश की वजह हैदराबाद के दमईगुड़ा, अट्टापुर, मुर्शिदाबाद, बदलागुडा आदि इलाकों में भारी बारिश हो गई। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है।   
 

Telangana: Various parts of Hyderabad face waterlogging and flooding due to heavy rainfall. Visuals from Purana pul. pic.twitter.com/o0t8dCeO4L

— ANI (@ANI) October 14, 2020
मौसम विभाग ने आज भी हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में बारिश से बोल्डर घर पर गिरा जिसमें दबकर 15 लोगों की मौत हो गई है। राहत औऱ बचाव का काम चल रहा है। इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई।
 
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हैदराबाद के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में 20 सेमी वर्षा दर्ज की गई।

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, 'पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई।'
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं बंदलागुड़ा में मोहम्मदिया हिल्स का निरीक्षण कर रहा था, जहां दीवार के ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वहां से जाते समय मैंने शमशाबाद में फंसे बस यात्रियों को अपने वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। अब मैं तालाबकट्टा और यसराब नगर जा रहा हूं।'
 
उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव में बदल गया था। इसके कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत आसपास के अन्‍य राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी