इससे पहले 28 अगस्त 2019 को छात्रा के पिता ने शाहजहांपुर में छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया था। इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद को सितंबर 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया था और फरवरी में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।