I.N.D.I.A news in hindi : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज से विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की 2 दिवसीय बैठक होगी। इसमे 28 दल शामिल होंगे। बैठक में गठबंधन का नेता, संयोजक और समन्वय समिति के साथ ही एक सीट एक उम्मीदवार के फॉर्मूले के तहत चुनी गई 450 सीटों पर चर्चा हो सकती है।
पीएम पद के कई दावेदार : गठबंधन नेता पद की दौड़ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सबसे आगे बताए जा रहे हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया में प्रधानमंत्री पद के भी कई दावेदार नजर आ रहे हैं। इनमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे आदि शामिल है। शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विपक्ष के पास पीएम पद के कई प्रत्याशी हैं लेकिन भाजपा के पास केवल एक ही विकल्प है।
उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा यह होगा कि चुनाव कैसे जीता जाए, हमारा मुख्य मुद्दा क्या होगा जिस पर हम चुनाव लड़ेंगे। संविधान को कैसे बचाया जाए, देश में भाईचारे की भावना को कैसे बचाया जाए और धार्मिक आधार पर पैदा हुई दरार को कैसे दूर किया जाए, इस पर भी चर्चा होगी। हालांकि सीट बंटवारे पर बातचीत होगी या नहीं, इस सवाल को उन्होंने टाल दिया।