Corona के कारण ICSE की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित नहीं, समय पर होंगी
गुरुवार, 19 मार्च 2020 (10:33 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित नहीं की गई हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गेरी अराथून ने कहा कि परीक्षाएं स्थगित नहीं की गई हैं और फिलहाल की स्थिति के अनुसार यह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी।
यह स्पष्टीकरण सीबीएसई, एचआरडी मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और सभी विश्वविद्यालयों द्वारा 31 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित किए जाने के बाद आया है।