शर्मनाक, भारतीय उच्चायुक्त की इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों को पाकिस्तान ने किया परेशान

रविवार, 2 जून 2019 (08:18 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने शनिवार को इस्लामाबाद में एक इफ्तार पार्टी की मेजबानी की लेकिन उन्हें अपने सभी दोस्तों एवं मेहमानों से 'माफी' मांगनी पड़ी क्योंकि मेहमानों को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती से की गई जांच से परेशानी का सामना करना पड़ा। 
 
रिपोर्ट के अनुसार इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने परेशान किया। कई मेहमानों ने कहा कि बाहर खड़े अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
 
बिसारिया ने इफ्तार के दौरान कहा, 'मैं अपने उन सभी दोस्तों से माफी मांगता हूं, जिन्हें सख्ती से की गई जांच का सामना करना पड़ा।' उनका माफी संबंधी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और भारतीय टीवी चैनलों ने भी इसे दिखाया।
 
उन्होंने कहा कि आप सभी को इसमें शिरकत करने के लिए धन्यवाद। संयोग है कि इफ्तार की मेजबानी ऐसे समय में की गई जब भारत में नई सरकार का गठन किया गया।' 
 
बिसारिया ने कहा कि नई सरकार हमेशा नई उम्मीद लेकर आती है तथा एक नई शुरुआत करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गठित नई सरकार का हवाला देते हुए यह बात कही।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी