नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब करके कड़ा विरोध व्यक्त किया जबकि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने भी पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में विरोध दर्ज कराया। ये तीर्थयात्री गुरुद्वारा पंजा साहिब में दर्शनों के लिए गए हैं और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यात्रा की अनुमति दी है।
भारत ने पाकिस्तानी पक्ष से कहा है कि उसने विएना संधि और 1974 के तीर्थयात्रा प्रोटोकॉल के तहत काउंसलर दायित्वों का उल्लंघन किया है। इसके अलावा पाकिस्तान के समर्थन से वहां मौजूद संगठनों द्वारा भारत में विघटनकारी गतिविधियों को समर्थन देने के मुद्दे को भी उठाया गया और उससे आग्रह किया गया कि पाकिस्तान की धरती से ऐसी कोई गतिविधि नहीं हो। (वार्ता)