जो इलाके और अपार्टमेंट डूब गए हैं, वहां निवासी जल निकासी और अपने मकानों तथा भूतल से कीचड़ साफ करने की कोशिशें कर रहे हैं। बुरी तरह प्रभावित कुछ इलाकों में अब भी बत्ती गुल है और पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है। हालांकि, अधिकारी बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिशों में जुटे हैं।
जलभराव से प्रभावित शहर के ज्यादातर हिस्सों में पानी की निकासी की गई है, जिससे यातायात की आवाजाही बहाल हो गई है। आउटर रिंग रोड तथा मरथाहल्ली और नजदीकी इलाकों में कुछ रास्तों पर अब भी जलभराव के कारण दिक्कतें आ रही है।