नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं यूपी में गंगा-यमुना में आई बाढ़ से हाहाकार मचा है। वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।