Imran Khan arrested in Toshakhana case: तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान की अदालत ने 3 साल की सजा सुनाई है। इस बीच, इमरान को लाहौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कहा कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट को में चुनौती देगी।
क्या है तोशाखाना मामला? : पाकिस्तान में 1974 में तोशाखाना की स्थापना की गई थी। तोशाखाना फारसी शब्द है और इसका मतलब खजाने वाला कमरा होता है। इसमें सरकारी अधिकारियों को विदेशों से मिले तोहफों को जमा किया जाता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीनेट के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन, नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर, कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री, संसद के सदस्य, सरकारी अधिकारी और स्वायत्त और अर्ध-स्वायत्त संस्थाओं के कर्मचारी तोशाखाना कानून को मानने के लिए बाध्य हैं।