'मेरा बाप चोर है', ससुरालवालों ने किया महिला पर जुल्म

बुधवार, 29 जून 2016 (09:01 IST)
दहेज न मिलने पर ससुरालवाले किस तरह के जुल्म करने पर उतर आते हैं इसका जीता जागता नमूना एक बार फिर सामने आया है। राजस्थान के जयपुर के पास की एक 30-साल की महिला के साथ ससुराल में हुआ ऐसा जुल्म कि यकीन करना मुश्किल है। 

 
महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ उसके पति और उसके दो भाईयों और अन्य रिश्तेदारों ने गैंगरैप किया। इसके अलावा उसके शरीर पर गालियों के टैटू भी गुदवा दिए। एक टैटू में लिखा है 'मेरा बाप चोर है' जिसकी वजह यह कि उसके पिता ससुरालवालों को दहेज में 51,000 रूपए नहीं दे पाए थे। 
 
महिला ने अपनी दर्ज शिकायत में बताया कि उस पर जुल्म की शुरूआत शादी के छह महीनों बाद हो गई थी। यह उसके ससुराल से अपने पिता के घर भागने तक चलता रहा। दोनों ही परिवार देहाड़ी मजदूर हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें