पीएम मोदी करेंगे 4.94 किमी डबल-डेकर पुल बोगीबील का उद्घाटन, सिर्फ दो मिनट में जानिए खूबियां...

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (10:15 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम के डिब्रूगढ़ में देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल बोगीबील का उद्घाटन करेंगे। 25 दिसंबर को सरकार गुड गवर्नेंस दिवस मना रही है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री देश की जनता को पुल की सौगात देंगे। जानिए क्या हैं पुल की खूबियां...
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी