आयकर विभाग को छापे में मिली 169 करोड़ की अघोषित आय

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (22:31 IST)
बेंगलुरु। आयकर विभाग की जांच शाखा ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रियल स्टेट डेवलपर्स और मॉल मालिकों के दो समूहों पर छापे मारकर कुल 169 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया है। 
 
विभाग की ओर से मंगलवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, दोनों समूहों पर छापे की कार्रवाई 23 दिसंबर को शुरू की गई थी जो कल रात तक चली। पहले मामले में रियल स्टेट डेवलपर्स के पास कर योग्य आय को कम करके दिखाने के लिए हेराफेरी किए जाने संबंधी कई दस्तावेज पाए गए हैं। इस मामले में 143 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया गया।
 
दूसरे समूह ने निजी खर्चों को कारोबारी खर्चों की जगह दिखाकर तथा सोने एवं आभूषणों की खरीद में बड़े पैमाने पर निवेश करके कर चोरी का प्रयास किया था। आयकर विभाग के अधिकारियों को वहां 26 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें