वित्त मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आयकर विभाग आयकर दाखिल करने वाले सभी करदाताओं को ई-वेरिफिकेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इससे करदाताओं को रिटर्न का प्रिंट लेकर उस पर हस्ताक्षर कर आयकर विभाग के पास के सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी), बेंगलुरु भेजने की जरूरत नहीं रहती।
मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल सीपीसी द्वारा रिटर्न जल्द जारी किए जाने से उत्साहित आयकर दाता इस साल बड़ी संख्या में ई-रिटर्न फाइल कर रहे हैं। आयकर विभाग अब तक 54 लाख 35 हजार से ज्यादा रिटर्न पर 14,332 करोड़ रुपए की राशि जारी भी कर चुका है। इसमें चालू वित्त वर्ष में भरे गए 20 लाख 81 हजार रिटर्न पर 2,922 करोड़ रुपए की राशि भी शामिल है। (वार्ता)