PoK खाली करें पाकिस्तान, UNGA में भारत ने लगाई लताड़

शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (08:57 IST)
INDIA answer to Pakistan in UNGA : संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी पेतल गहलोत ने पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए उससे भारत के अवैध तरीके से कब्जाए क्षेत्र खाली करने को कहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग है। पाकिस्तान को भारत के घरेलू मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।
 
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुद्दों में से एक है। उन्होंने कश्मीर को दोनों देशों के बीच शांति की कुंजी बताया था।
 
संयुक्त राष्ट्र में राइट टू रिप्लाई के तहत बोलते हुए भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी पेतल गहलोत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने पाकिस्तान से भारत के अवैध तरीके से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली करने के लिए कहा। साथ ही पाकिस्तान से 26-11 हमलों के अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा।
 
गहलोत ने कहा कि भारत के खिलाफ आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण प्रोपेगैंडा फैलाने के मामले में पाकिस्तान इस अगस्त फोरम के गलत इस्तेमाल का आदतन अपराधी बनता जा रहा है। पाकिस्तान यह सब सिर्फ अपने बेहद खराब घरेलू मानवाधिकार के रिकॉर्ड से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान हटाने के लिए करता है।
 
उन्होंने कहा कि हम यह दोहराना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का हिस्सा भारत का अभिन्न अंग हैं और इनसे जुड़े सभी मुद्दे भारत के आंतरिक हैं। पाकिस्तान को भारत के घरेलू मुद्दों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी