नई दिल्ली। गलवान घाटी में एक बार फिर चीन की एक बड़ी धोखेबाजी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, गलवान घाटी में हिंसा वाली जगह पर चीन ने टेंट लगा दिए हैं। यह वही जगह है, हाल ही में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई सैन्य झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। मामले से जुड़ी हर जानकारी...
-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गलवान घाटी पर चीन के दावे की पृष्ठभूमि में गुरुवार को सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार लद्दाख में अप्रैल, 2020 की यथास्थिति की बहाली पर जोर देगी?
-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीन को चेतावनी दी कि उनका देश चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कदमों से पैदा होने वाले खतरों को लेकर सचेत हो गया है और वह उसकी विचारधारा के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करेगा।
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत-चीन गतिरोध को बहुत गंभीर, चिंताजनक स्थिति करार दिया, वार्ता की अपील की
- सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि चीन ने फिर से वहां अपने टेंट लगा दिए हैं।
-सैन्य तनाव के बाद दोनों देशों की तरफ से तनाव घटाने के प्रयास किए गए लेकिन एक बार फिर चीन अपने वादों से मुकर गया है। चीन का ये फैसला तनाव बढ़ा सकता है।
-हालांकि भारतीय सेना ने सीमा पर ऐसे किसी भी नए स्ट्रक्चर होने से इनकार किया है।