जम्मू। ईद-उल-अजहा के अवसर पर आज एलओसी तथा सीमा पर भारत-पाकिस्तान के सैनिकों के बीच मिठाइयां बांटकर इस त्यौहार को तो मनाया गया, पर कश्मीर के भीतर सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध के बीच इसे मनाने पर मजबूर किया गया।
जम्मू कश्मीर में एलओसी व सीमा पर बुधवार को विभिन्न एलओसी पर ईद की मुबारक देने के लिए भारत-पाकिस्तान सेना के बीच मिठाई का आदान-प्रदान हुआ। आरएस पुरा, करनाह, चक्कां दा बाग आदि एलओसी पर भारतीय व पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों व जवानों के बीच ईद की मिठाई और बधाइयों का भी आदान-प्रदान हुआ। इस अवसर पर संबंधित सैन्याधिकारियों ने जंगबंदी को मजबूत बनाने और सरहद पर अमन को कायम रखने में एक-दूसरे के सहयोग का भी यकीन दिलाया।
जिन मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई, वहां भी प्रशासन ने सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा था। सभी जिला प्रशासनों ने सुबह 7.30 बजे तक ईद की नमाज की अनुमति दी थी। निर्देश में कहा गया था कि किसी भी ईदगाह में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी, जबकि बाकी मस्जिदों में नमाज के लिए समय निर्धारित किया गया था।