पाकिस्तान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वायुक्षेत्र (एयर स्पेस) इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया है। भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब विशेष उड़ान को पाकिस्तान द्वारा अपने एयरस्पेस के उपयोग करने की अनुमति न देने के पाकिस्तान के फैसले को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (International Civil Aviation Organization) में उठाया है।
पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के उस आग्रह को नामंजूर कर दिया है जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए उनके विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने देने की अनुमति मांगी गई थी। खबर के अनुसार भारत सरकार ने मोदी के विमान के लिए 28 अक्टूबर को पाकिस्तान के वायु क्षेत्र के प्रयोग की अनुमति मांगी थी।