पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की शनिवार को तारीफ की थी। इसी पर रविवार को भारत की ओर से बयान आया है। वानी को पिछले वर्ष 9 जुलाई को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। वानी कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कई हमलों का जिम्मेदार रहा है।