VSHORADs missile test : भारत ने राजस्थान के पोखरण (Pokhran) फायरिंग रेंज में बहुत ही कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के 3 सफल परीक्षण किए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना को वीएसएचओआरएडीएस (VSHORADs) (वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम) की चौथी पीढ़ी के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी।ALSO READ: दुनिया पर मंडराया World War 3 का खतरा, ईरान ने इजराइल पर दागी 400 मिसाइलें, अमेरिका भी एक्शन में
सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के आधिकारिक हैंडल से जारी पोस्ट में कहा कि डीआरडीओ ने पोखरण से चौथी पीढ़ी की तकनीकी रूप से उन्नत लघु हथियार प्रणाली वीएसएचओआरएडीएस के 3 उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए हैं। सिंह ने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस यह नई मिसाइल हवाई खतरों के खिलाफ सशस्त्र बलों को तकनीकी रूप से और दक्ष बनाएगी।
वीएसएचओआरएडीएस व्यक्ति द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में सक्षम वायु रक्षा प्रणाली है जिसे अनुसंधान केंद्र 'इमारत' (आरसीआई) द्वारा अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।ALSO READ: पाकिस्तान देगा ईरान को शाहीन-3 मिसाइलें
रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (आरसीएस) और एकीकृत वैमानिकी सहित कई नवीन प्रौद्योगिकियां शामिल हैं और परीक्षणों के दौरान इसकी सटीक मारक क्षमता सिद्ध हो चुकी है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)