बालासोर। भारत ने शुक्रवार को देश में ही विकसित नई पीढ़ी की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' का ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिसाइल एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड स्थित सचल लांचर से पूर्वाह्न 9 बजकर 45 मिनट पर दागी गई।