विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, भारत पाकिस्तानी सेना की ओर से जानबूझकर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है।दरअसल, पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।