चिनूक के पायलटों की ट्रेनिंग अगस्त में शुरू हो चुकी है। अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन अगले साल जुलाई में पठानकोट में बनाई जाएगी, वहीं चिनूक की चंडीगढ़ में बनने वाली पहली स्क्वाड्रन अगले साल फरवरी-मार्च में तैनात हो जाएगी।
खबरों के अनुसार, भारतीय वायुसेना को कुल 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मिलेंगे, जिन्हें पठानकोट और असम के जोरहट में तैनात किया जाएगा। फिलहाल वायुसेना के पास मि-35 और मि-25 अटैक हेलीकॉप्टर्स हैं, जो पठानकोट और राजस्थान के सूरतगढ़ में तैनात हैं।