हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हाल बेहाल, 19 लोगों को वायुसेना ने बचाया

सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (10:17 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के दोबी में बाढ़ और भारी बारिश की वजह से फंसे 19 लोगों को रविवार को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने बचा लिया। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश पर हेलीकॉप्टर ने लोगों को सुरक्षित बचा लिया।


राज्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उपजी स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जानमाल की हानि को कम करने के लिए एहतियाती कदम उठाएं।

अधिकारियों ने बताया कि इस बीच बैठक में सूचित किया गया कोकसर में फंसे 120 लोगों को बचा लिया। रोहतांग से 23-23 लोगों को बचाया गया है। इस बीच राज्य के 12 जिलों में से कम से कम नौ जिलों में सोमवार को एहतियाती उपाय के तौर पर स्कूल बंद रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू, चम्बा, मंडी, सोलन और हमीरपुर जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी