वायुसेना के अनुसार विमान को साढ़े ग्यारह बजे पोर्ट ब्लेयर उतरना था, लेकिन यह अभी वहां नहीं पहुंचा है। वायुसेना ने अभी विमान के लापता होने की पुष्टि नहीं की है और उसका कहना है कि अभी इसे लापता नहीं कहा जा सकता। वह इसे तकनीकी भाषा में 'ओवरड्यू' बता रही है। वायुसेना ने कहा है कि विमान की खोज की जा रही है।