इस हमले के बाद उड़ी सेक्टर के अंतर्गत गुलमर्ग व रामपुर सब सेक्टर में ही नहीं नौगाम, हंडवाड़ा, मच्छेल, करनाह व टंगधार व गुरेज में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। फिलहाल, उड़ी सेक्टर में जहां यह हमला हुआ है, उस पूरे इलाके में सेना के जवानों ने सघन तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।