जम्मू। कश्मीर के लोगों के लिए यह दोहरी मुसीबत कही जा सकती है कि एक तो कोरोना की दहशत में वे घिरे हैं और दूसरी ओर पाक सेना गोलों की बरसात किए जा रही है। इतना जरूर था कि कुपवाड़ा में शुक्रवार को पाक सेना की भीषण गोलाबारी का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने उसके कई बंकरों को नेस्तनाबूद कर दिया था। फिलहाल उस पार पाक सेना के कितने जवान मारे गए, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
कुपवाड़ा में एलओसी से सटे पजगाम व उसके साथ लगते कई गांवों में पाकिस्तान द्वारा दागे गए गोलों के गिरने के बाद दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि भारतीय सीमाओं की रक्षा में तैनात जवानों ने पाकिस्तान की इस गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दिया, नतीजतन पाकिस्तान ने कुछ घंटों बाद गोलाबारी बंद कर दी। फिलहाल सीमा पर रुक-रुक कर गोलाबारी हो रही है, परंतु अभी तक हुई गोलाबारी में नुकसान की जानकारी नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों व बंकरों को काफी नुकसान पहुंचा है। शायद यही वजह रही कि करीब एक घंटे बाद गोलाबारी में कमी आई। पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना बंद कर दिया। इस गोलाबारी में क्या नुकसान हुआ है, अभी तक इस बारे में दोनों और से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, एलओसी पर तैनात जवानों ने भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान सीमा से जिस ओर से गोलाबारी की जा रही थी, भारतीय जवानों ने उनकी चौकियों को निशाना बनाते हुए गोले दागे। संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद कुपवाड़ा में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।