श्रीनगर। एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रही है, दूसरी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पार से घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में 5 आतंकवादी भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने रविवार की रात यह जानकारी दी।