इन दोनों मोर्चों पर खुफिया सूचना जुटाने वाली अग्रणी एजेंसी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाली क्षेत्र में 22 चीनी अध्ययन केंद्र अस्तित्व में आ गए हैं। इनमें से 11 केंद्र 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा पर संचालित हो रहे हैं।
एक सूत्र ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ये केंद्र चीनी संस्कृति, परंपराओं, अध्यापन और अर्थव्यवस्था का नेपाल की जनता में प्रचार कर रहे हैं, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में चिंता का विषय है, क्योंकि नेपाल और भूटान से लगती भारत की सीमाएं खुली हैं और वहां इन देशों के नागरिकों की गतिविधि पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।
पीटीआई की पहुंच वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये केंद्र भारत के साथ मजबूत व्यापारिक, आर्थिक संबंध रखने वाले नेपाल के तराई क्षेत्रों में, खासकर झापा और इलाम जिलों में अपने कार्य को फैलाने पर विशेष जोर दे रहे हैं। (भाषा)